रामपुर : रामपुर के खोपड़ी में गाड़ी ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर

0
127

रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),  

पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत खोपड़ी के समीप एक वाहन व्यक्ति को टक्कर मार फरार हो गई। इस हादसे में राहगीर योगी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे ख़नेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। वही पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि बुधवार देर रात को ये हादसा एनएच-5 पर रामपुर के खोपड़ी के समीप सामने आया। जिसकी सूचना देवेंद्र प्रसाद ने पुलिस को दी। इसमें देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि जब वे खोपड़ी स्थित अपने क्वार्टर में थे, तो उन्होंने एनएच-5 पर जोर का धमाका सुना। जब उन्होंने ने सड़क पर देखा तो एक व्यक्ति बेहोश पीडीए था और उसे चोटें आई हैं। इसकी पहचान योगी निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाया, जहा डॉक्टरों ने इसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज और लापरवाही से गाड़ी चलने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here