राजगढ़ : 3 फरवरी को चार स्थानों पर लगाई जाएगी बूस्टर डोज

0
166

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उपासना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य खंड राजगढ़ के तहत 18 प्लस की उम्र के नागरिको को कोविशील्ड वैक्सीन की बुस्टर डोज लगवाने की मुहिम जारी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 03 फरवरी को यह डोज सिविल अस्पताल राजगढ, उप-स्वास्थ्य केंद्र चाखल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र शिलांजी व उप-स्वास्थ्य केंद्र नेई नेटी में लगाई जाएगी। यह खुराक लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में असरकारक सिद्व होती है। डॉ. शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि टीकारकरण के लिए अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here