लाहौल : स्नो लेपर्ड की शरण स्थली बन रही लाहौल स्पीति

0
258

लाहौल (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),

जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीती रात के समय तीन स्नो लेपर्ड के शावक सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए। तो वही एक स्थानीय युवक के द्वारा उन तीनों शावकों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया। यह स्नो लेपर्ड लाहौल घाटी के मुलिंग पुल के आसपास घूम रहे थे। इससे पहले भी मूलिंग पल व छुरपुक पेट्रोल पंप के समीप स्नो लेपर्ड दिखाई दिए हैं। वही लाहौल स्पीति का वातावरण स्नो लेपर्ड के लिए बेहतरीन शरण स्थली साबित हो रहा है। इससे पहले भी स्पीति घाटी में स्नो लेपर्ड के शावक और स्नो लेपर्ड स्थानीय लोगों के कैमरे में कैद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी सोनम जांगपो जब अपनी गाड़ी से आ रहे थे तो उसी दौरान यह तीनों शावक सड़क पर बैठे हुए थे। ऐसे में गाड़ी की लाइट के चलते सड़क पर दौड़ना शुरू हो गए और उसके बाद पहाड़ी की ओर भाग गए। ऐसे में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए अच्छा संकेत है। इससे यहां वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। सोनम  ने बताया वह रात के समय टैक्सी से मनाली से केलांग की तरफ जा रहे थे। मुलिंग पुल के पास से गुजर रही थी। अचानक उनकी कार के सामने 3 स्नो लेपर्ड आ गए। उसने उनकी वीडियो बना ली। कार की लाइट पड़ते ही शावकों का पीछा करने के बाद पहाड़ी की तरफ निकल गए। सोनम ने बताया कि अक्सर मुलिंग पुल और छुरपुक पेट्रोल पंप के बीच स्नो लेपर्ड दिखाई पड़ते हैं। इस दौरान रात के समय यहां आने वाले लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here