(अवधेश नेगी/न्यूज़ एडिटर चीफ),
चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में भारत का 74वाँ गणतन्त्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। चमेरा पावर स्टेशन-I के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक (प्रभारी), सुप्रकाश अधिकारी महोदय ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। चमेरा पावर स्टेशन-I,खैरी एवं सेवा-II पावर स्टेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 74वाँ गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री सुप्रकाश अधिकारी ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों व बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को याद करते हुए सभी को भारत के 74वें गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने सभी से देश की तरक्की हेतु पूरी ईमानदारी और समर्पण से अपना कार्य करते हुए अपना सम्पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। उन्होने देशसेवा में एनएचपीसी के योगदान के साथ-साथ चमेरा-I और सेवा-II द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की और स्थानीय निवासियों के हित में जनकल्याण कार्यों को निरंतर बेहतर करने का भरोसा दिलाया। तत्पश्चात, एनएचपीसी परिवार , सीआईएसएफ के कार्मिकों के बच्चे एवं केंद्रीय विद्यालय, राइसिंग सन नर्सेरी स्कूल में अध्यनरत बच्चों द्वारा देश भक्ति की भावना से प्रेरित गीत, कविता व नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागी बच्चों को समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त गणतन्त्र दिवस के पृष्ठ भूमि में एक सप्ताह से चमेरा-I व सेवा-II पावर स्टेशन के मध्य आयोजित विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर, अशोक कुमार नेलातूरी, महाप्रबंधक (ईएण्डसी), संजय कुमार राय, महाप्रबंधक (यांत्रिक), भारती गुप्ता, महाप्रबंधक (सिविल), व जे एस पी केशरी, महाप्रबंधक (सिविल,) सीआईएसएफ तथा एनएचपीसी के कार्मिकगण व केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।