ठियोग : ठियोग उपमंडल में चलाया गया “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” साक्षरता अभियान

0
188

शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),

ठियोग उपमंडल के अंतर्गत नगर परिषद ठियोग अन्य पंचायत के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्फबारी के समय भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा “बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत साक्षरता अभियान अगले दिन फिर चलाया गया। जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी जगदीश कँवर और सुपरवाइज़र रीना चौहान  द्वारा अपील की गई कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए। लिंगानुपात को रोकते हुए बेटियों को सम्मान दिलाए जाने के लिए हमें उनकी समान भागीदारी करनी होगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी जगदीश कँवर और सुपरवाइज़र रीना चौहान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने बेटियों द्वारा सलोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया । बेटियों में खेल कूद के प्रति जागरूकता लाने पर भी बल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here