सोलन : सभी लगवाएं बूस्टर डोज, अभी एहतियात बरतने की जरूरत- सीएमओ

0
146

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

सोलन जिले में लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए अब 5000 कोविड शील्ड है जिसे अब लगाना शुरू कर दिया जाएगा। सोलन इस वक्त कोविड फ्री है और जिला में एक भी केस एक्टिव नहीं है लेकिन लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाई जा रही हैं। कोरोना के बचाव के लिए बरते जा रहे एहतियात की वजह से यहां कोरोना कंट्रोल में है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि भले ही देश में केस नहीं है लेकिन जिस तरह से विदेशों में इन दिनों कोविड के नए मामले आ रहे हैं उसे देखते हुए लोगों से कहा है कि इसका का पालन करें ताकि नए वेरिएंट से रोका जा सके और लोगों से अनुरोध किया कि जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगाई है जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगा लें। कोरोना के नए वैरिएंट के आने की आशंका के कारण जिले के सभी अस्पतालों में आने वालों के लिए मास्क पहनना जरूरी किया गया है। CMO सोलन डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि कोविशील्ड की 5 हजार बूस्टर डोज आ गई हैं। सोमवार से जिले के सभी अस्पतालों में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। जिला इस समय कोरोना फ्री है, लेकिन अभी एहतियात बरतना जरूरी है। इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here