राजगढ़ (विकल्प सिंह ठाकुर/सब एडिटर चीफ),
बाल विकास परियोजना राजगढ़ के सौजन्य से ग्राम पंचायत श्लाना के पंचायत भवन में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जागरूकता शिविर बाल विकास परियोजना अधिकारी पवन गुप्ता व सहकारी बैंक प्रबंधक उमेद सिंह कँवर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें तीन पंचायतों के वार्ड सदस्य, सिलाई अध्यापिका, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बेटियों के अभिभावक, बैंक से आए कर्मचारी उपस्थित थे। पर्यवेशिका विमलेश शर्मा द्वारा बेटियों के सम्मान व उच्च शिक्षा बारे जागरूक किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा कल्याण स्कीमों के बारे सभी को विस्तृत जानकारी दी तथा सुकन्या योजना के बारे में सभी को अवगत करवाया। बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक खाते तथा अपने स्कीमों के बारे उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया। इसके साथ 15 बेटियों को उपहार के साथ सम्मानित किया गया और एक पौधा भी लगाने को कहा गया।