निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),
नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से नवयुवक मंडल चिमटी (नोर) द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें रंजीत चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने युवक मण्डल को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि युवा ही हमारे क्षेत्र का भविषय है और हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम करवाए गए जैसे भाषण, चित्रकला, नारा लेखन, बैडमिंटन और चैस। जिसमें भाषण में प्रथम स्थान राजेश वहीं दूसरे स्थान पर लीला चंद द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर सुरेंदर कुमार रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में ललित प्रथम और राजेश द्वितीय स्थान पर रहे। नारालेखन में प्रियांशु प्रथम स्थान पर रहे। चैस गेम में प्रथम संदीप और द्वितीय स्थान विक्रांत ने प्राप्त किया। बैडमिंटन में संदीप प्रथम और द्वितीय सुरेंदर और तृतीय स्थान मेहर दास ने प्राप्त किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू से प्राप्त स्पोर्ट्स किट भी सदसयो को वितरित की गई। इस मौके पर नवयुवक मंडल चिमटी (नोर) के प्रधान क्रिष सैनी सचिव विक्रांत,सलाहकार ज्ञान मार्कंडेय, विपिन, प्रदीप, नरेश, सुरेंद्र, राहुल, मेहर दास, ललित, प्रियांशु, लीला चंद, विनय, संदीप, नरोत्तम, गुलशन, पवन, राजेश, तरुण, मनीष और संजय कुमार उपस्थित रहे।