मंडी : विंटर कार्निवाल मनाली-2023 की विजेता आरजु राणा को किया गया सम्मानित

0
618

मंडी (ब्यूरो रिपोर्ट),

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विंटर कार्निवाल मनाली 2023 की विजेता आरजु राणा को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मोमेंटो, शॉल, टोपी और 21,000 की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। आरजु राणा मंडी जिला के जंजैहली क्षेत्र की रहने वाली है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 18-24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के लिए जागरूक करना है। इस अवसर पर एडीसी मंडी जतिन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्याण चंद ठाकुर और आरजु राणा के माता-पिता उपस्थित रहे। इस अवसर बेटी के जन्म पर खुशी मनाने, बेटियों पर गर्व करने और लड़का-लड़की को एक समान समझने और लिंग चयन की किसी भी घटना का विरोध करने की प्रतिज्ञा की गई, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी का स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने रैली निकाल कर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश भी दिया। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने आरजु राणा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह मंडी की बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि हम सब का यह दायित्व है कि हम बेटा और बेटी में कोई फर्क न समझें। जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्याण चंद ठाकुर ने बताया कि बालिकाओं का संरक्षण और सशक्त करने के लिए 18 से लेकर 24 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत मंडी जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत 18 जनवरी को हस्ताक्षर अभियान और प्रतिज्ञा आयोजित की गई। 19 जनवरी को बालिकाओं को कौशल विकास और बाल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया जाएगा। 20 जनवरी को खेल गतिविधियां और 24 को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी दिपिका राणा और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय की डेमोस्ट्रेटर अनारकली भी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here