भरमौर : शिव शक्ति क्लब भ्याट का प्रतिनिधिमंडल मिला विधायक डॉ. जनक राज से

0
178

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन-जातीय क्षेत्र भरमौर की खणी पंचायत में सड़क निर्माण कार्य पूरा न होने से लोगों के लिए समस्या बनी हुई हैं। यह सड़क निर्माण खणी-ग्रीमा दो पंचायत के लगभग 10 गांवों को जोड़ता है लेकिन वर्ष 1998 से लंबित इस सड़क निर्माण से गांववासी मूलभूत सुविधा से अछूते हैं। इस सड़क निर्माण के संबध में कई बार ग्रामीण समस्या को हल करने पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम व विधायक जिया लाल से मांग कर चुके हैं लेकिन इस समस्या का हल नहीं हो सका हैं। यहां के लोग आज भी आवाजाही के लिए कच्चे रास्ते व खेतों से होकर ही मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। यह परेशानी ग्रामीणों को आज़ादी के कई दशक बीत जाने के बाद निरंतर बनी हुई हैं। इस संबंध में शिव शक्ति क्लब भ्याट का प्रतिनिधि मंडल भरमौर-पांगी के नवनिर्वाचत विधायक डॉ. जनक राज से मिला। शक्ति युवक मंडल भ्याट के अध्यक्ष व क्लब के सदस्यों ने अपनी मुख्य माँग खणी-ग्रीमा-रेटन जिसका टेंडर एम.सी.सी कंपनी को दे रखा है उसके बारे विधायक डॉ. जनक राज को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। विधायक ने इस समस्या को शीघ्र अति शीघ्र सुचारू रूप से आरम्भ करने तथा प्रभावित जमींदारों, बागवानों तथा किसानों को उनकी उचित माँग को प्राथमिकता के साथ हल करने का आश्वासन दिया।      

इस संदर्भ में शिव शक्ति युवक मंडल भ्याट के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क का निर्माण 500 मीटर तक कंपनी द्वारा किया जा चुका हैं लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने अपनी मनमानी करते हुए इस सड़क निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया था। लिहाजा यह कार्य आज दिन तक बंद रखा हैं। इस सड़क कार्य के लिए भारत सरकार ने नाबार्ड के तहत नौ करोड़ रुपये धनराशि के बजट का प्रावधान किया जा चुका है। शिव शक्ति युवक मंडल भ्याट के अध्यक्ष मनीष ठाकुर व दीपक जम्वाल ने विधायक से इस सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here