चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
जिला बाल संरक्षण इकाई चंबा द्वारा ग्राम पंचायत मोड़ा सौजन्य से सामुदायिक भवन मोड़ा तेलका में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा ने शिविर में आये प्रतिभागियों को मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, बच्चों के अधिकारों, शिक्षा का अधिकार, बाल संरक्षण इकाई चंबा द्वारा किए जा रहे कार्य, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 व गुड़िया हेल्पलाइन 1515 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा नशे के फैलते जाल से बच्चों को दूर रहने बारे जागरूक किया। वहीं बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा ने बताया कि अगर कोई परिवार या दंपत्ति बच्चे को गोद लेना चाहता है तो इसके लिए वह परिवार कानूनी रूप से ऑनलाइन माध्यम से कारा की साइट पर जाकर बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन कर सकता है l उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए वह परिवार या दंपत्ति अपने नजदीकी साइबर कैफे या मोबाइल के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकता है l इसके अतिरिक्त यदि आपके आसपास कोई ऐसा बच्चा पाया जाता है जिसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है और उसके पास कोई रहने के लिए आश्रय नहीं है तो उसकी जानकारी तुरंत विभाग को दें या 1098 के माध्यम से दें। ताकि बच्चों को जिला चंबा में विभाग द्वारा चलाए जा रहे पांच देखरेख संस्थानों में या फोस्टरकेयर योजना के अंतर्गत किसी परिवार में देखरेख व सरंक्षण की व्यवस्था की जा सकें l उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को आश्रय मिल सकें जिससे कोई भी बच्चा बिना परिवार या बिना आश्रय के ना रहें।
वहीं शिविर में परामर्शदाता स्नेह शर्मा ने महिला के प्रति अत्याचार और घरेलू हिंसा के प्रति वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से कैसे सहायता प्राप्त करें इसके बारे पोक्सो एक्ट के बारे में गुड टच बाद टच, विधवा विवाह, बाल विवाह इत्यादि के बारे में उपस्थित महिलाओ को जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों को शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी। शिविर में स्थानीय पंचायत प्रधान अशोक कुमार ने जिला बाल सरंक्षण इकाई का इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता बबिता, डाटा विशेषक धर्मेंद्र शर्मा आउटरीच कार्यकर्ता रमन कुमार, स्थानीय व अन्य पंचायतो के प्रधान, उप प्रधान, स्थानीय लोगों व महिलाओं और कार्यकर्ता के साथ करीब 130 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई l