सोलन (कमलजीत/संवाददाता),
आज ग्राम पंचायत बसाल में ग्राम सभा का आयोजन पंचायत प्रधान रिचा ठाकुर की अध्यक्षता किया गया। ग्राम सभा में पंचायत की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभा में नशे के ऊपर चर्चा की गई और विकास खंड से आए SECBPO मैडम मंजुला कंवर ने मनरेगा एसबीएम आदि विषयों पर चर्चा की। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने लोगों को जानकारियां दी ,जिसमें सभी वार्ड मेंबर उपस्थित थे। सचिव तेज राम शर्मा, सिलाई अध्यापिका सोनिका ठाकुर, वार्ड मेंबर उपस्थित थे। प्राथमिकता के आधार पर जो कार्य वार्ड मेंबर द्वारा आएंगे उन्हें 2023- 2024 शेल्फ में चढ़ाया जाएगा। इस ग्राम सभा में पंचायत सचिव तेजराम शर्मा द्वारा लोगों को जीपीडीपी ग्राम पंचायत विकास योजना बारे में जानकारी दी। परिवार रजि के भौतिक सत्यापन बारे चर्चा की गई। विकास खंड से आए मंजुला कंवर ने लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड पौधारोपण व एसबीएम स्वच्छ भारत मिशन बारे में जानकारियां दी। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत बसाल के स्वयं सहायता समूह महिला मंडल, आईपीएच विभाग से आए कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाइजर और ग्राम वासियों ने भाग लिया, जिसमें बीपीएल परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। इस ग्राम सभा में सरोज ठाकुर, आशा ठाकुर, अर्चना देवी ने लोगों से काफी प्रश्न पूछे जिसे ग्राम पंचायत विभाग के लोगों ने ध्यान से सुना और समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन भी दिया।