चंबा : सदर पुलिस दल ने 714 ग्राम चरस सहित किया व्यक्ति गिरफ्तार

0
203

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

पुलिस थाना सदर चंबा का पुलिस दल ने गत रोज रात्रि दौरान चंबा-तीसा मार्ग पर कियाणी मोड़ नामक स्थल पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस थाना सदर दल द्वारा चंबा-तीसा मार्ग पर कियाणी मोड़ नामक स्थल पर गश्त  के दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया। जिसके कब्जे से कुल 714 ग्राम चरस/भांग बरामद की गई। वहीं पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पुलिस दल ने मोहम्मद दीन पुत्र फजल दीन गांव चलोगा डॉ. जडेरा तहसील व जिला चंबा व उम्र 26 साल के रूप में की है। वहीं उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20,25 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि अगामी अन्वेषण जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here