चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का गृह जिला पहुंचने पर भटियात विधानसभा अधीन हटली नामक स्थल से लेकर चुवाड़ी भव्य स्वागत किया गया। वहीं जगह जगह लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाने सहित ढोल नगाड़ों मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर अपने अभिवादन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहां की गत 5 वर्ष भाजपा नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने केवल घोषणाएं शिलान्यास में ही समय व्यतीत किया। जबकि जमीनी स्तर पर किसी भी विकास कार्य को उसके अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र अधीन पीजी कॉलेज सिहुंता और खेल स्टेडियम चुवाड़ी का निर्माण कार्य आगामी 1 वर्ष में करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि सड़क स्वास्थ्य क्षेत्र में भी चंबा में मेडिकल कॉलेज होते हुए भी बदहाल व्यवस्था है। जिसे आगामी 2 से 3 महीनों में व्यवस्थित किया जाएगा। वहीं उन्होंने जिला की जनता को पंजाब राज्य व राजधानी दिल्ली से दूरी कम करने की सौगात को लेकर कहते हुए बताया कि आगामी 5 वर्षों में उनका भरसक प्रयास रहेगा कि चंबा जोत सुरंग का निर्माण कार्य करवाया जाए। जिसके लिए वह बतौर विधायक व हिमाचल विधानसभा के बतौर अध्यक्ष अपना पूर्ण प्रयास करेंगे व राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से इस विकास कार्य को अंजाम देकर चंबा की जनता को यह सौगात प्रदान करेंगे।