राजगढ़ : जी आर मुसाफिर ने विक्रमादित्य सिंह से की पच्छाद की सड़को को सुधारने की मांग

0
652

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने प्रदेश  के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भेंटकर उनसे पच्छाद की सड़को की खस्ता हालत को सुधारने की मांग की। जी आर मुसाफिर ने बताया कि उन्होंने विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें लोक निर्माण विभाग मंत्री बनाये जाने पर  बधाई व् शूभकामनाए दी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की अधिकतर सड़को की दयनीय हालत से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत नोराखड पाव, धामला मानवा, यशवंत नगर  नेरीपुल, शरगांव हाब्बन व धमुन हाब्बन को पक्का करने की मांग लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से की गयी। साथ ही बाथऊ धार सड़क, बाथऊ धार बिजट मंदिर संपर्क मार्ग, सनोत ड्रेना, पाबियाना सेर जगास को पक्का करने की मांग भी रखी गयी। मुसाफिर ने कहा कि पिछले 5 वर्षो के दौरान सोलन से यश्वंत्नगर और इससे आगे राजगढ़ नौहराधार तक सड़क बदतर हालत में पहुंच चुकी है और इसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने राजगढ़, बडगला, गिरि पुल व मानगढ़ से बगड़ बोगली खेच बगयाण धार तथा प्रेमनगर चंडोग बाड़ाचाकली मार्ग को जल्द पुरा करने की मांग रखी।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंत्री से राजगढ़ बनैठी, ओछ घाट बागथन, देयोथल नैनाटिक्कर, डंगयार, नारग धरयार, लवासा प्रीतनगर, मड़ीघाट सुल्तानपुर की सड़को सहित पच्छाद की सभी सड़कों को पूरा करने , सड़को में गुणवता कार्य किये जाने व सड़को की हालत को जल्द सुधारने के आदेश दिए जाने की मांग भी की। इसके अलावा पच्छाद में खाली पड़े पदों को भी शीघ्र भरने की मांग भी रखी गयी। मुसाफिर ने उम्मीद जताई कि विक्रमादित्य सिंह भी स्व. वीरभद्र सिंह की तरह पच्छाद का ख्याल रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here