राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
पथ विक्रेताओं के लिए नगर पंचायत के सभागार में चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। शिविर के समापन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा रूबी कक्कड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पथ विक्रेताओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है जिसका लाभ सभी पथ विक्रेताओं को उठाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक संजीव चहल ने बताया कि शिविर में पथ विक्रेताओं को ई- सुरक्षा, डिजिटल भुगतांन, उद्यमिता एवम विकास तथा कोविड-19 से सुरक्षा बचाव इत्यादि विषयों बारे प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर सामुदायिक प्रबंधक नगर पंचायत राजगढ़ कुमारी सुरक्षा, सुनील कुमार, प्रेम पाल, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे। इस शिविर में राजगढ़ शहर के 15 पथ विक्रेताओं ने भाग लिया।