मनाली : प्रेस क्लब कुल्लू-मनाली ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

0
147

मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),

राष्ट स्तर विंटर कार्निवाल के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन जिला प्रेस क्लब कुल्लू-मनाली द्वारा किया गया और जिला प्रशासन,रोटरी क्लब,रोट्रेक्ट क्लब का विशेष योगदान रहा। एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने इस शिविर का आयोजन किया और अमिता ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। यह रक्तदान रोटरेरियन एवं प्रेस क्लब के एसोसिएट सदस्य स्व.शमशेर ठाकुर की याद में किया गया। शमशेर ठाकुर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहे हैं और उन्होंने 75 बार रक्तदान किया था। इसके अलावा हर प्रकार की समाज सेवा के लिए हमेशा ततपर रहते थे। कुछ माह पहले सड़क दुर्घटना के कारण उनकी मौत हुई थी और समाज को गहरा झटका लगा था।  इस अवसर पर एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शमशेर ठाकुर की याद में यह प्रेस क्लब कुल्लू-मनाली ने एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शमशेर सिर्फ रक्तदानी नहीं थे बल्कि समाज में एक जिंदादिल इंसान व समाज के लिए प्रेरणा दायक थे। इस अवसर पर प्रेस क्लब जिला कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम व मनाली प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जानकारी दी कि इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डाक्टर वीर सिंह,रणजीत लेव एसिस्टेंट,डाक्टर दिनेश एमओ मनाली,स्टाफ नर्स शर्मिला ठाकुर,स्टाफ नर्स चांदनी शामिल रहे। इस शिविर का समापन मनाली के विधायक भुनेश्वर गौड ने किया और उन्होंने प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि अगले वर्ष से यह विशाल रक्तदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here