सोलन (कमलजीत/संवाददाता),
आज सोलन में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। यह मामला शलुमण के समीप आंजी गांव का हैं। जहां युवक ने गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्र अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, युवक की आयु 24 वर्ष है। जिसका शव आज परिजनों को घर के पास पेड़ में लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।