धर्मशाला : भारी जनादेश के लिए कांगड़ा के लोगों का आभारी : मुख्यमंत्री

0
198

धर्मशाला (सोनाली/संवाददाता),

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ‘जन आभार रैली में पहुंचने पर लोगों द्वारा उल्लास और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के रूप में सुक्खू का धर्मशाला में यह पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के लोगों द्वारा दिए गए भारी जनादेश का मैं सम्मान करता हूं और उनका सदैव आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिले के हर क्षेत्र का समग्र और संतुलित विकास सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। पुलिस लाइन से ‘जन आभार रैली’ स्थल जोरावर स्टेडियम, धर्मशाला तक हजारों की संख्या लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो-टेम स्पीकर चंद्र कुमार, विधायकगण, जिले के अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के आए लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here