राजगढ़ : चौहान ब्रदर्स शमोगा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

0
975

राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),  

राजगढ़ विकास खंड राजगढ़ के अंतर्गत आने वाली पंचायत छोग टाली में चौहान ब्रदर्स स्पोर्ट्स क्लब शमोगा द्वारा सात दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर से शुरू की गई थी और 2 जनवरी को समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में 45 टीमों ने भाग लिया था सेमी फाइनल का मुकाबला वाईसीसी शमोगा बनाम यंग स्टार नौहरा धार के बीच खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला भारती 11 बनाम नोहरा वॉरियर्स के बीच में खेला गया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि अरुण चौहान बीजेपी पच्छाद मंडल के उपाध्यक्ष और अन्य गणमान्य लोग आये थे यह प्रतियोगिता 6 – 6 ओवर की खेली गई फाइनल मुकाबला में  यंगस्टर नोहराधार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रन का लक्ष्य दिया, और नौहराधार वॉरियर्स इस लक्ष्य को पार नहीं करने दिया और 19 रन से नौहराधार वॉरियर्स को हराया दिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को 41000 तथा ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 21000 तथा ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में मेन ऑफ द मैच यंग स्टार नौहराधार के राकेश रहे तथा बेस्ट बॉलर निशु रहे। बेस्ट कीपर रूपेश तथा सीरीज विकास शर्मा को मिली। मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए कमेटी को बधाई दी। अरुण चौहान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है और नशे से युवा का भविष्य अंधकार में जा रहा है। नशे से युवाओं को दूर रहना चाहिए और खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कमेटी को इस आयोजन के लिए 21000 रूपये की राशि दान के रूप में दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here