मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),
सुंदरनगर उपमंड़ल के डैहर में निर्माणाधीन किरतपुर-नागचला फोरलेन सड़क पर डैहर बाजार को जोड़ने वाली सड़क पर सब वे निर्माण की मांग पूरी न होने की चलते लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरी बार जोरदार तरीके से डैहर चौक पर हुआ। विरोध प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों के सैंकडों लोगों डैहर चौक पर एकत्रित हुए और सब वे की मांग को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से मांग-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क निर्माण में लगे डंपरों और अन्य गाड़ियों को भी मौके पर रोका गया और उन्हें सड़क किनारे पार्क करवाया गया। कैप्टन रोशन लाल वर्मा ने उपस्थित समस्त ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सब वे निर्माण को लेकर अबतक न तो प्रशासन और न ही एनएचएआई से उन्हें कोई जवाब मिला है। जिसको लेकर अब ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। सब वे निर्माण न होने से क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों के लोगों को जान जोखिम में डालकर फोरलेन सड़क से आर पार जाना होगा। वही पर उन्होंने समस्त ग्रामीणों से शांतिपूर्वक बिना किसी गाड़ी, व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया अपना विरोध प्रदर्शन करने की अपील की। उपस्थित ग्रामीणों ने डैहर चौक पर भी करीब दो घंटों तक नारेबाजी करते हुए एनएचएआई और निर्माण कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी की गई। जिसके बाद सैंकडों ग्रामीणों ने डैहर चौक से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए डैहर उपतहसील कार्यालय तक आक्रोश रैली निकालते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। वही पर इस विरोध प्रदर्शन में क्षेत्र की पंचायतों की महिलाओं सहित बुजुर्गों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कर सब वे निर्माण की मांग का समर्थन किया गया।