पीएम मोदी से थी ओपीएस बहाली की आस चंबा आकर वह भी कर गए कर्मचारियों को निराश : जरयाल

0
1397

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ)
क्रमिक अनशन का 12 वां दिन खंड मैहला के कर्मचारी साथी पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए भूख हड़ताल पर बैठे। जिसमें जोगिंदर पाल, मदन और प्रदीप क्रमिक अनशन पर जहां बैठे हैं वहीं जिला के 18000 से अधिक एनपीएस कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए हड़ताल पर हैं
यह उद्गार एनपीएस महासंघ जिलाध्यक्ष सुनील जरयाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के पश्चात एक प्रैस विज्ञप्ति में कहें।
उन्होंने कहा कि 14000 कर्मचारी के परिवारों को जोड़ें तो 28000 परिवार और 112000 वोट सिर्फ एनपीएस कर्मचारियों के दो परिवारों के ही होते हैं जिनमें प्रति विधानसभा 22400 वोट का आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि इसे नजर अंदाज करना सरकार के लिए होगा अहितकारी होगा। जहां तक रही बात हार जीत के अंतर 500 से 3000 अधिकतम है। यह आंकड़ा किसी को भी विधानसभा पहुंचाने या घर बिठाने का काम यह वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को छीनकर अपने सपनों का राजनेता महल नहीं बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन एक बेटे की तरह है जो बुढ़ापे में सरकारी कर्मचारी को आत्म सम्मान से जीवन यापन की गारंटी है। जिसे सरकार को जारी प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। चुनाव के ऐन मौके पर भी राज्य सरकार जहां सत्ता के नशे में चूर हैं। वहीं केंद्र सरकार को इस दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं है। जिसका उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने चंबा प्रवास के दौरान अभिवादन में ओटीएस बहाली का जिक्र तक करना गवारा नहीं समझा। जिसका खामियाजा राज्य सरकार को विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here