शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ)
उपमंडल ठियोग के फागू चौकी में एक व्यक्ति के पेड़ से लटके होने की सूचना मिली, मौके पर गयी टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ठियोग में शव को पोस्टर्माटम के लिए लाया ,थाना ठियोग के प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि शव की अभी पहचान नही हो पाई है, हालांकि इसके हुलिए से यह उतराखण्ड, बिहार या यूपी का व्यक्ति हो सकता है, उन्होंने बताया कि नीली रंग के नायलॉन पैजामे के साथ पूरी बाजू की लाल रंग की टीशर्ट व सन्तरी रंग की बनियान शव कस तन पर है | साथ ही शव से कोई कागज भी बरामद नही हुआ है, जिस कारण शव की पहचान नही हो पाई | अगर कोई व्यक्ति इसे जानता है तो नजदीकी थाना में इसकी सूचना दें |