सोलन (कमलजीत/संवाददाता)
बेथनी समाज सेवा संस्था सोलन में हेल्प एज इंडिया की सहायता से सेंट लुक्स बी.टी.सी में अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की क्षेत्रीय अध्यक्षा सिस्टर लवीना, संस्था संचालिका सिस्टर मलाया, हेमलता, राधा हेल्प एज इंडिया टीम डॉ. बीरबल बीज लैब टेक्नीशियन मिस रीना फार्मासिस्ट सहित 30 बुजुर्गों ने भाग लिया। हेल्प एज इंडिया की टीम द्वारा बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम का आगाज ईश्वर वंदना के साथ किया गया, जिसमें बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की गई। संस्था की क्षेत्रीय अध्यक्ष व संचालिका द्वारा फूल देकर बुजुर्गों का स्वागत किया गया। डॉ. बीरबल ने बुजुर्गों को सही आहार लेने और उन्हें समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करने की सलाह दी। हेल्प एज इंडिया की टीम द्वारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उनका बीपी शुगर व वजन भी किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों को उनकी जरूरत के अनुसार बीपी कैल्शियम विटामिन आयरन और पेट के कीड़ों की दवाइयां आवंटित की गई।