Categories: खेल जगत

जिला चंबा के पांच खिलाड़ी मनवा रहे अपनी प्रतिभा का लोहा

चंबा ( एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ ), जिला चंबा के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एचपीसीए द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं‌। जिसकी बदौलत उनका चयन हिमाचल टीम के लिए आयोजित होने वाले शिविरों के लिए हो रहा है। वर्तमान समय में जिला के पांच खिलाड़ी अंडर-19 से लेकर रणजी शिविर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। जिला चंबा के लड्डू गांव निवासी अभिषेक ठाकुर वर्तमान समय में धर्मशाला में चल रहे रणजी शिविर में भाग ले रहे हैं। रणजी शिविर आगामी दिनों में होने वाली सैयद मुश्ताक अली प्रतियोगिता के उपलक्ष्य पर आयोजित किया जा रहा है। अभिषेक ठाकुर ने हाल ही में हुई वरिष्ठ वर्ग की अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसकी बदौलत उनका चयन रणजी शिविर के लिए हुआ है। वही दो खिलाड़ी देवेश गुलाटी और सक्षम वीनू मांकड प्रतियोगिता के लिए गुम्मा में आयोजित हिमाचल टीम के शिविर में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। देवेश गुलाटी और सक्षम चंबा शहर के रहने वाले हैं। जबकि महिला वर्ग की दो अंडर-19 खिलाड़ी कशिका ठाकुर और ताविश बाला महिला वर्ग की अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ऊना जिला के पेखूबेला में आयोजित शिविर में भाग ले रही हैं। काशिका चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला की रहने वाली हैं।जबकि ताविश बाला डलहौजी की रहने वाली हैं। जिला क्रिकेट संघ के संयोजक मनुज शर्मा ने बताया कि जिला चंबा के खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए हिमाचल के इनके लिए आयोजित होने वाले शिविरों का हिस्सा बन रहे हैं। जिला क्रिकेट संघ की ओर से इन खिलाड़ियों के लिए लगातार बेहतर सुविधाएं देने का कार्य जारी है, ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिला चंबा के क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। खिलाड़ियों के लिए एचपीसीए की ओर से क्रिकेट सेंटर व सब सेंटर चलाए जा रहे हैं, जिनमें खिलाड़ी क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं। इनमें से जिला क्रिकेट सेंटर पुलिस ग्राउंड बारगाह में चल रहा है। जबकि हरिपुर, मैहला व बनीखेत में सब सेंटर चल रहे हैं। इसके अलावा समय-समय पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से खिलाड़ियों के लिए विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में खिलाड़ियों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में जिला चंबा के और खिलाड़ी हिमाचल की में अपनी जगह पक्की करने में सक्षम होंगे तथा अपना व जिला चंबा का नाम रोशन करेंगे।

वहीं जिला क्रिकेट संघ पदाधिकारियों व सदस्यों में कुलदीप, हरमीत भटियानी, विनोद, अमित, हमीद, किशन, सुनील, मिथुन, इमरान सहित अन्य सदस्यों खिलाड़ियों ने शिविर के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Himachal Darpan

Recent Posts

किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत रिब्बा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

सुरजीत नेगी संवाददाता किन्नौर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के विकास खंड…

2 hours ago

राजगढ़ में नए पुस्तकालय का निर्माण, पार्षद कपिल ठाकुर ने किया वादा पूरा

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान पार्षद कपिल ठाकुर ने राजगढ़…

3 hours ago

एसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त कियाएसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़, 19 अप्रैल - एसडीएम एवं जिला स्तरीय बैसाखी मेले के…

5 hours ago

दिल्ली के पहलवान रोहित ने बड़ी और मरयोग के बीर सिंह ने जीती छोटी माली

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), राजगढ़ में आयोजित बैसाखी मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल…

2 days ago

मेले न बुलाने के सुरेश कश्यप और रीना कश्यप के आरोप निराधार – राजेंद्र ठाकुर

राजगढ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद पिछले दिनों राज्य स्तरीय शिरगुल बैशाखी मेले…

2 days ago

चौरा पंचायत की बेबसी: जल विद्युत परियोजनाओं के साए में भी अंधकार में जीते लोग

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता), किन्नौर जिला के प्रथम पंचायत चौरा की यह विडंबना है कि…

2 days ago