बी डी सी सदस्य अंजना देवी ने एस डी एम भरमौर को ज्ञापन सौंपा

0
177

भरमौर ( महिंद्र पटियाल/संवाददाता ), जन-जातीय क्षेत्र भरमौर की औरा, दूर्गेठी व सल्ली पंचायत की बीडीसी सदस्य अंजना देवी द्वारा आज अपनी पंचायत के ढकोग से मिंद्रा हाट पैदल सड़क मार्ग की खस्ता हालत व घुडैट प्राथमिक विद्यालय का कार्य शुरू न होने को लेकर एसडीएम भरमौर अशीम सूद को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि एचपीटीसीएल के ट्रांसमिशन कार्य के चलते जो कि उन्होंने कार्य आपार निजी कंपनी को दे रखा है उनके द्वारा कार्य के चलते पैदल सड़क मार्ग को जगह -जगह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों व पैदल राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क मार्ग की ग्रील भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। कंपनी से बार बार आग्रह करने पर भी मार्ग को ठीक नहीं किया जा रहा है व प्राथमिक पाठशाला घुडैठ भवन का कार्य इतना समय बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है।

भवन को काफी समय से उखाड़ रखा हुआ है, जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भरमौर प्रशासन व प्रदेश सरकार से उनकी सम्सया को तुरंत हल करने का आग्रह किया है, ताकि पंचायत के लोगों को ओर परेशानियों का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here