राजगढ़ : राजगढ़ महाविद्यालय के छात्रों ने किया फार्मास्यूटिकल कंपनी का शैक्षणिक भ्रमण

0
238

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ़),

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के विज्ञान संकाय के 27 विद्यार्थियों ने 27 दिसम्बर को कोरोना रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड फार्मास्यूटिकल कंपनी का शैक्षणिक भ्रमण किया l यह फार्मास्यूटिकल कंपनी सोलन राजगढ़ रोड़ पर शिव मंदिर जटोली के समीप स्थित है। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने औषधि निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में क्रमवार जानकारी हासिल की l इस फैक्ट्री में प्रवेश करने से पूर्व सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को फैक्ट्री के सुरक्षा नियमों के अनुसार प्रवेश करवाया गया l इस फैक्ट्री से औषधियां भारत के विभिन्न राज्यों एवं विदशो को भी निर्यात की जाती है । उन्हें ये भी जानकारी दी गयी कि बीएससी पास करके छात्र क्वॉलिटी कंट्रोल विभाग में नौकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के साथ विज्ञान संकाय के प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. अभिषेक और डॉ. पंकज भी मौजूद रहे। शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन हेतु राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के प्राचार्य डॉ. एसके गांधी ने कोरोना रेमेडीज प्रबंधन, महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here