राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ़),
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनियो दीदग में पिछले कल राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया I राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं जिससे बच्चों में गणित तथा विज्ञान के प्रति रुचि पैदा की जा सकेI गणित ओलंपियाड का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्याम सिंह ने किया I इसके पश्चात प्रवक्ता गणित प्रवीण कुमार तथा प्रशिक्षित विज्ञान अध्यापक अनिल कुमार ने बच्चों को गणित तथा विज्ञान विषय का हमारे जीवन में योगदान के बारे में विस्तृत रूप से बच्चों को बताया तथा इस अवसर पर स्कूल में एक गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के 4 सदनों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया I इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भगत सिंह सदन ने प्राप्त किया, जिसमें आस्तिक वंशिका, दिव्यांशी तथा शगुन आदि छात्रों ने भाग लिया I रानी लक्ष्मीबाई सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें योगेश, मुस्कान, कृतिका, अंकिता छात्र-छात्राओं ने भाग लिया I