निरमंड : युवा मंडल दोहरानाला में सौंपी संदीप को प्रधान और भाग चंद को सचिव की कमान

0
898

निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),

निरमंड की ग्राम पंचायत बागासराहन के युवा मण्डल दोहरानाला में युवा मण्डल की नई कार्यकारिणी बनाई गई और युवा मण्डल के द्वारा गत वर्ष में किए गए कार्य तथा अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। नई कार्यकारिणी में सर्वसहमति से सन्दीप को युवा मण्डल का प्रधान, नरेन्दर कुमार को उपप्रधान तथा भाग चन्द को सचिव चुना गया। इस बैठक में निका राम, भीम सेन, मुनि लाल, लाल चन्द, टेक सिंह, भाग चन्द, जिया लाल, संदीप, ख़ुशी राम, मोहन लाल, दौलत राम, कोल राम, श्याम लाल, जगत राम, दुनि चन्द, प्रकाश, नरेन्दर, केवल राम, सतीश कुमार, चमन लाल आदि युवाओं ने भाग लिया। सभी युवाओं ने एकमत से निर्णय लिया कि युवा मंडल के सभी सदस्य सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here