भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
जन -जातीय क्षेत्र भरमौर के प्राथमिक शिक्षा खंड भरमौर के अन्तर्गत 68 स्कूलों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैस हिटरो व पाठय पुस्तकों की स्कूलों की सप्लाई को दिया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सतपाल भारद्वाज ने बताया कि बर्फबारी के मद्देनजर यह कदम उठाए गए हैं। शीतकालीन स्कूलों में 31 दिसंबर से अवकाश रहेंगे व 16 फरवरी 2023 से स्कूल फिर से खुल जाएंगे। ठंड की आशंका को लेकर प्रत्येक स्कूल के लिए एक इलेक्ट्रिक गैस हिटर जो कि बिजली न होने की स्थिति में गैस से भी चलेगा विद्यार्थियों व अध्यापकों की सुविधा के लिए इसका वितरण किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक स्कूलों के लिए पाठय पुस्तकों की खेप भी दी जा चुकी है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक प्रत्येक 68 स्कूलो में पाठय पुस्तकों की स्पलाई को पहुंचाया जाए ताकि बर्फबारी के दौरान फरवरी माह में स्कूलों के खुलने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।