शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
वन माफिया द्वारा फिर से ठियोग में पेड़ काटे गए। आपको बता दें कि जिला शिमला के अंतर्गत आने वाले क्यों पंडल में देर रात एक मामला सामने आया है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस के आधिकारी वन विभाग के अधिकारियों के साथ रात्रि गश्त पर थे। उन्होंने छैला मोहरी रोड से ऊपर की ओर मतली नाला से पेड़ गिरने की आवाज सुनी जिसके बाद आधिकारी स्तरक हो गए और उसके बाद उन्होंने मातली-पालन लिंक रोड पर नाका लगा लिया। वहीं आज प्रातः लगभग 03:15 बजे अपर रोड़ से एक वाहन पिकअप आई जिस गाड़ी का नंबर एचपी 62-4056 है, विभाग और पुलिस द्वारा गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। वहीं गाड़ी में देवदार के टुकड़े पाए गए, कार में चालक समेत 4 लोग गाड़ी में बैठे थे। चालक से पूछने पर उसने अपना नाम संदीप कुमार बताया। जब चालक से इन लकड़ी के लट्ठों के बारे में पूछा गया कि उसके पास कोई दस्तावेज है तो वह कोई दस्तावेज नहीं दे सका, जिसका अर्थ था कि ये लोग कालांदी बीट में अवैध रूप से देवदार के पेड़ काट रहे थे और लकड़ियों की चोरी कर रहे थे। उपरोक्त शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। मामला एफआईआर संख्या 166/22 के तहत धारा 379,34 आईपीसी और 41,42,33 आईएफ अधिनियम थाना ठियोग व वन मंडल ठियोग की शिकायत पर दर्ज किया गया है।