मनाली : सरजमीं फ़िल्म की शूटिंग के लिए मनाली आएगी काजोल

0
269

मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),

पर्यटन नगरी मनाली में पर्याप्त हिमपात होते ही मशहूर अभिनेत्री काजोल शूटिंग के लिए मनाली आएगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही सरजमी फ़िल्म की शूटिंग मनाली में होने जा रही है। शूटिंग के लिए जगह चिन्हित करने फ़िल्म यूनिट की टीम मनाली पहुंची है। टीम ने आज अटल टनल सिस्सू व कोकसर के पर्यटन स्थलों में रैकी की। सरजमीं फ़िल्म की शूटिंग मनाली सहित लाहुल के पर्यटन स्थलों में भी होगी। शूटिंग को लेकर जगह का चयन किया जा रहा है। स्थानीय कोर्डिनेटर अनिल कायस्ता के सहयोग जगह का चयन हो रहा है। कर्ण जौहर इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। लम्बे अरसे बाद कोई मशहूर अभिनेत्री मनाली आ रही है। स्थानीय कोर्डिनेटर की माने तो ब्रह्मास्त्र फ़िल्म की शूटिंग को अमिताभ मनाली आए थे उसके बाद अब सरजमीं फ़िल्म की शूटिंग के लिए काजोल मनाली आ रही है। मनाली के मशहूर कोर्डिनेटर अनिला कायस्ता ने बताया कि फ़िल्म सरजमीं की शूटिंग को लेकर जगह चिन्हित करने टीम मनाली आई है। उन्होंने बताया कि हिमपात होते ही फ़िल्म यूनिट मनाली में डेरा डाल लेगी। अनिल ने बताया कि लगभग एक महीना मनाली व लाहुल में शूटिंग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here