भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ चुकी है व अधिकतर पागल होने के बाद वो लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पूर्व भरमौर उपमंडल में भी पागल कुत्तों द्वारा 9 लोगों को अपना शिकार बनाया गया था, हालांकि भरमौर प्रशासन द्वारा इस पर एक्शन लेते हुए पशुपालन विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया ताकि लोग सुरक्षित सड़कों पर घूम सके। आज सुबह -सुबह ही गरोला पंचायत में पागल कुते ने तीन लोगों को अपना शिकार बना लिया। बी डी सी सदस्य गरोला-उंलासा पंचायत पवन कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गरोला पंचायत में जल विद्युत परियोजनाओं कंपनी के मैस की बदौलत कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि अब वो पागल होने के बाद लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। उन्होंने भरमौर प्रशासन से तुरंत उन पर नकेल कसने का आग्रह किया है।