ऊना (अक्की रतन/संवाददाता),
राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों एवम बच्चों की उपस्थिति में एक दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा ने किया। यह एनएसएस कैम्प कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता गणित सुनील कुमार एवम प्रवक्ता कॉमर्स रेणु सरोच की अगुवाई में हुआ। इस कैम्प में वालंटियर ने विद्यालय भवन के चारों ओर झाड़ियों, पॉलिथीन व कूड़े कचरे की सफ़ाई की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा ने वालंटियर को समाज सेवा, रोड़ सुरक्षा तथा नशे की बुराई से संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवी को समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए तथा नशे जैसी बुरी आदतों से बचना चाहिए। इस अवसर पर प्रवक्ता राकेश कुमार, संजीव कुमार, बलभद्र, ललित मोहन, धीरज, कुमारी शैलजा, achhra devi, मनोज कुमार, अनीता भारद्वाज, राजेश कुमार, सतबीर, रेणु बाला, रविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।