सोलन (निशेष शर्मा/संवाददाता),
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सोलन में किया गया। इसमें मुख्य रूप में अभाविप सोलन के विभाग संगठन मंत्री अश्वनी ठाकुर जिला प्रमुख हुकुम जिला संगठन मंत्री बलबीर ठुकराल तथा जिला संयोजक शेखर कंडारी, उपस्थित रहे। इस बैठक में पूरे ज़िले से 31 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन आज बना है व 1949 से आज तक छात्र व समाज हित में कार्य कर रहा है यह वर्ष विद्यार्थी परिषद का 75 वां वर्ष है। इस बैठक में अभाविप सोलन विभाग संगठन मंत्री अश्वनी ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज स्कूल से लेकर आईटीआई, आईआईटी वह सभी राष्ट्रिय स्तर के शिक्षण संस्थानों में परिषद का काम पहुंचा है। WOSY जैसे प्रकल्पो द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय छात्रों तक वासुदेव कुटुम्बकम व राष्ट्र के पुनर्निर्माण के विचार के साथ लाखो छात्रों को जोड़ते हुए आज परिषद काम कर रहा है। विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सव को मानने हेतु आने वाले दिनों में अभाविप देश के सभी ज़िलों में ज़िला सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है। यह जिला सम्मेलन 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) से 23 जनवरी (सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती) यानी युवा दिवस से लेकर पराक्रम दिवस तक विद्यार्थी परिषद इस सम्मेलन को आयोजित करेगी। इन सम्मेलनों में परिषद की स्कूल की इकाई, महाविद्यालय इकाई, विश्वविद्यालय इकाई व सभी राष्ट्रिय स्तर के शिक्षण संस्थानों से लेकर आई टी आई के छात्र इन जिला सम्मेलनों में भाग लेंगे। साथ ही जिला संयोजक शेखर कंडारी ने कहा कि यह सम्मेलन सोलन जिला का सम्मेलन नालागढ़ में होना तय हुआ है तो इस सम्मेलन में लगभग 4 हज़ार संख्या रहेगी। वहीं इस सम्मेलन में सोलन जिला के विभिन्न स्कूल महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय इकाइयों के कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे और जिला के कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें SFD संयोजक रोहित नेकटा सह संयोजक पीयूष तथा आर्या SFS संयोजक सन्नी सह संयोजक का कणिका राष्ट्रीय कला मंच संयोजक अंकिता ठाकुर सह संयोजक रोहित प्रेमी है। मीडिया संयोजक युगल, सह संयोजक हिमांशु, सोशल मीडिया संयोजक काश़ माधव, व्यावसायिक शिक्षा संयोजक पुनीत राणा, छात्र उद्घोष जिला संयोजक साहिल कटोच, सह संयोजक ऋतिक, खेल आयाम जिला संयोजक देवांश शुद, pharma Vision जिला संयोजक पारुल शर्मा, agree vision जिला संयोजक श्रेया, शोध जिला संयोजक साहिल चौहान, RTI जिला संयोजक शीतल ठाकुर, इन सभी को दायित्व दिया गया।