चम्बा : बिक्रम सिंह ने उपायुक्त चम्बा व पुलिस अधीक्षक चम्बा के साथ की शिष्टाचार भेंट

0
199

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

बिक्रम सिंह, ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II व III द्वारा 16 दिसंबर 2022 को उपायुक्त चम्बा डी सी राणा के साथ शिष्टाचार भेंट की गई । इस दौरान दोनों अधिकारियों के मध्य चम्बा जिले के विकास सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उपायुक्त चम्बा द्वारा चम्बा जिले के विकास में एनएचपीसी द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर अब तक किये गये विकास कार्यों  की सराहना की गई और साथ ही आगे भी ऐसे ही विकास कार्य किये जाते रहने की कामना करते हुए आश्वासन दिया गया कि एनएचपीसी को जिला प्रशासन की ओर से समय समय पर सहयोग मिलता रहेगा। 16 दिसंबर 2022 को ही चम्बा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ भी ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II व III द्वारा मुलाकात की गई। दोनों अधिकारियों के मध्य चम्बा जिले की समाजिक सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और बातचीत के दौरान एस .पी. चम्बा द्वारा ग्रुप महाप्रबन्धक (प्रभारी) चमेरा-II व III को विशवास दिलाया गया कि पुलिस विभाग की ओर से एनएचपीसी को यथापेक्षित सहयोग मिलता रहेगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here