ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),
रेणुका थाना पुलिस व SIU की टीम नाहन ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआ खेलते कुछ व्यक्तियों को पकड़ा। जिनके पास से ₹36000 की नकदी बरामद की गई। वीरवार को समय करीब 5:30 बजे शाम, पुलिस थाना श्री रेणुका जी व नाहन की पुलिस टीम गश्त के दौरान ददाहू बस स्टैंड पर मौजूद थी तो पुलिस टीम को मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अमित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ददाहू के तीन मंजिला मकान की धरातल वाली मंजिल में कुछ व्यक्ति ताश के पतों के साथ जुआ खेल रहे हैं । जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान में दबिश देकर मामले में संलिप्त व्यक्तियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्तियो के कब्जे से ताश के 52 पतों सहित 36000/रू० की नगदी भी बरामद की है। जिस पर आरोपीयों के विरूद्ध पुलिस थाना श्री रेणुका जी में जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया व मामले में आगामी अन्वेशण जारी है।