सोलन (कमलजीत/संवाददाता),
कंडाघाट के पपलोल गांव में नेहरू युवा केंद्र सोलन व शहीद रोशन क्लब पपलोल द्वारा 18 दिसंबर को कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में कमेटी द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा व खिलाड़ियों तथा सभी दर्शकों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था रखी गई है। सभी टीमों को 17 दिसंबर 2022 से पहले कमेटी के पास पंजीकरण करवाना जरूरी है। कबड्डी टूर्नामेंट के विजेता टीम को ₹7100 रुपए व ट्रॉफी, वहीं उप विजेता टीम को ₹4100 रुपए व ट्रॉफी भी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में कबड्डी के अलावा भी ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मटकी फोड़, 100 मीटर की रेस आदि शामिल है।