भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर के लोक निर्माण विभाग के सड़क मार्ग ढकोग-बनी में सड़क मार्ग को खुला करने के लिए चल रहे कार्य से पंचायत निवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तुंदा के समीप चल रहे कंटिग कार्य से लोगों को काफी दूर पैदल चल कर अपने गंतव्य तक पंहुचना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित ठेकेदार को पैदल सड़क मार्ग बहाली के लिए बोलने पर भी वो आनाकानी कर रहे है। मार्ग के कार्य के चलते लगभग एक महीने से लोगों को पैदल सड़क के काफी ऊपर चढकर रास्ते को पार करना पड़ रहा है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों व पंचायत निवासियों को सर्दियों के लिए राशन स्टाक करने में भी मुश्किल हो रही है। क्योंकि किसी भी समय बर्फबारी हो सकती है, जिससे पंचायत निवासियों को ओर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। तुदां पंचायत प्रधान पिंकी देवी ने भी भरमौर प्रशासन से सर्दियों की मुश्किलों के मद्देनजर तुरंत मार्ग को खोलने का आग्रह किया है, ताकि बर्फबारी के दिनों स्थानीय लोगों को ओर परेशानियों का सामना न करना पड़े।