भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी में आज मानवाधिकार दिवस का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा की और से किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मानवाधिकार दिवस के मौके पर एडवोकेट उमेश कुमार ठाकुर द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा की तरफ से छात्रों को संबोधित करते हुए इसके बारे विस्तृत जानकारी दी गई । विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987के तहत कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करना व कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाना भी इसका काम है। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्रों सहित कालेज प्रबंधन स्टाफ सहित प्रोफेसर प्रंशातरमनरवि,अजय कुमार भी मौजूद रहे।