(अवधेश नेगी/न्यूज़ एडिटर चीफ़),
संतोष कुमार, भारतीय वन सेवा (आईएफएस) ने एनएचपीसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। एनएचपीसी में शामिल होने से पहले, वह अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ), मुख्य वन्यजीव वार्डन, गोवा और एमडी, गोवा वन विकास निगम के पद पर कार्यरत थे। संतोष कुमार के पास विभिन्न विषयों और कार्य क्षेत्रों में विशाल, समृद्ध और विविध अनुभव है, जिससे एनएचपीसी अत्यधिक लाभान्वित होगी। संतोष कुमार ने विभिन्न राज्यों एवं केंद्र प्रशासित प्रदेशों में डिविज़्नल फोंरेस्ट ऑफिसर, बंदरदेवा फोंरेस्ट डिविजन; निदेशक पर्यटन, अरुणाचल प्रदेश; डीसीएफ व सदस्य सचिव, प्रदूषण नियंत्रण समिति और निदेशक (आईटी और विज्ञान एवं तकनीकी), दमन-दीव और दादर नगर हवेली-यूटी प्रशासन; डीसीएफ (योजना और सांख्यिकी), गोवा सरकार; मुख्य वन संरक्षक व मुख्य वन्यजीव वार्डन, निदेशक (पर्यावरण) और निदेशक (विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं नवीकरणीय ऊर्जा), चंडीगढ़; चंडीगढ़ रिन्यूवल एनर्जी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (CREST) के सीईओ के रूप में कार्य किया है। संतोष कुमार के नेतृत्व में, चंडीगढ़ ने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया और देश के एक अग्रणी सौर शहर के रूप में उभरा है। इस परिपेक्ष्य में भारत सरकार ने चंडीगढ़ को दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार-2016 से सम्मानित किया है। पहला पुरस्कार देश का सर्वश्रेष्ठ सौर शहर और दूसरा केंद्र शासित प्रदेशों और विशेष श्रेणी के राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नोडल एजेंसी के रूप में है।