निरमंड : सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

0
300

निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),

राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर प्रभास कश्याप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  कार्यक्रम में सबसे पहले ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके पश्चात उसकी स्वयंसेवी छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। इसके पश्चात मुख्य अतिथि को एनएसएस की कैप, मफलर व बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्रभास कश्यप ने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है। बिना कठिन परीक्षण से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मैंने विश्व के करीब 60 देशों का का भ्रमण किया और 30 वर्षों तक अपने देश से बाहर रहकर काम किया लेकिन मैंने जो कुछ भी हासिल किया वह कठिन परिश्रम से किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की कोई भी मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो वे उनसे निसंकोच संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नि डॉक्टर पूर्णिमा कश्यप भी उपस्थित थी जो UNO में भी अपनी सेवाएं दी चुकी है। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य जनकेश शर्मा भी उपस्थित थे। सम्मापन अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने 7 दिनों में चली विभिन्न गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी संध्या वर्मा ने मुख्य अतिथि का समय देने के लिए और बच्चों में नई ऊर्जा भरने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर 7 दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वंय सेवियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here