सिरमौर : सिरमौर जिला में स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन का बड़ा कारनामा

0
302

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),

जिला सिरमौर में स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन का एक और घोटाला सामने आया है। राशन की डुलाई को लेकर पहले से ही मामले में जांच चल रही है। निगम से प्राप्त आरटीआई के द्वारा नाहन के रितेश गोयल ने घोटाले का खुलासा किया है। आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 26 टन सरकारी राशन कालाअंब से 108 किलोमीटर हरिपुरधार सिविल सप्लाई के गोदाम तक स्कूटी से ही ढो दिया गया। मामला मई, जुलाई, अक्टूबर 2020 का है। जिसमें गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी18ए 8505 के साथ 3 चालान व बिल्टी दिखाई गई है। यह वाहन संख्या किसी बड़े ट्रक की नहीं, बल्कि स्कूटी की है। यह स्कूटी नाहन के एक व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। हैरान कर देने वाला विषय यह है कि विभाग ने बिना कोई जांच किए बगैर इस का भाड़ा भुगतान भी कर दिया है। मगर आरटीआई में हुए खुलासे ने यह राज भी खोल दिया कि यह राशन पहले ही कहीं गायब हो चुका है। क्या विभाग के कर्मचारियों ने गलती से ट्रक की जगह स्कूटी का नंबर लिखा या फर्जीवाड़ा हुआ है यह जांच का विषय है। वही टेंडर में ट्रक से राशन ढुलाई दिखाई जाती है, मगर यहां तो स्कूटी के नंबर पर ही आपूर्ति का भुगतान कर दिया गया। उधर जिला सिरमौर में  राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हुसन कश्यप ने बताया की राशन सप्लाई को लेकर पहले से ही रितेश गोयल की शिकायत पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि स्कूटी पर राशन सप्लाई का मामला नया है, जिसकी जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here