रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),
पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत आने वाले एनएच-5 पर निरसू के समीप कुड़ीधार में एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई है, जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान 51 वर्षीय ईश्वरदास पुत्र ज्योति लाल गांव भद्राश डाकघर दत्तनगर तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये हादसा बीती शाम करीब सवा पांच बजे सामने आया, जिसकी सूचना सुरेश कुमार प्रजापति पुत्र केदारनाथ प्रजापति पता हिमाचल खादी आश्रम निरसू ने पुलिस को दी। सूचना के मुताबिक जब वे अपने टेम्पू में सवार होकर निरथ से निरसू की तरफ आ रहे थे तो उन्होंने एनएच-5 पर कुड़ीधार के समीप एक स्कूटी को स्कूटी एचपी06ए- 9115 को दुर्घटनाग्रस्त पाया। जिसके बाद तुरंत उन्होंने घायलावस्था में पड़े स्कूटी सवार को खनेरी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने स्कूटी सवार ईश्वरदास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।