चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ)
जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस की विशेष अन्वेष्ण इकाई ने कोटी पुल पर गश्त व नाकाबन्दी को दौरान एक युवक को चरस की खेप सहित रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए एएसपी चंबा अभिमन्यु ने बताया कि जब पुलिस विशेष अन्वेषण ईकाई ने कोटी पुलिस समीप नाका लगाया हुआ था तो वहां मौजूद एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली गई। जिसमें पुलिस ईकाई ने युवक से 109 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ईकाई ने युवक की पहचान शाहिद अफरीदी पुत्र मोसम दीन गांव टिकरी अन्दराल डाकघर पन्ताह तहसील सलूणी जिला रूप में की है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत आरोपी को गिरफ्तार करने सहित मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि मुकदमें में आगामी अन्वेषण जारी है।