एनएचपीसी द्वारा किया जा रहा राष्ट्रीय सांप्रदायिक सदभावना सप्ताह का आयोजन

0
1282

(अवधेश नेगी/न्यूज़ एडिटर चीफ),

एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण –II में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सदभावना सप्ताह का आयोजन 19 से 25 नवंबर तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज वरिष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बजौरा, जिला कुल्लू एवं वरिष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगवाई, जिला मंडी में सांप्रदायिक सदभावना विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने पूरे उल्लास के साथ प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता के माध्यम से ऊन्होने भाईचारे पर ज़ोर देते एकता का पाठ पढ़ाया। प्रतियोगिता के बाद बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक (पुस्तकालय), गुंडाला श्रीनिवास, उपप्रबंधक (जनसंपर्क), रहमत अली प्रधानाचार्य, नगवाई तथा हेम राज शर्मा, प्रधानाचार्य, बजौरा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here