चंबा : जिला चंबा के पत्रकारों को प्रशासन ने किया सम्मानित

0
1496

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के जिला चंबा के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में एक समारोह का उपायुक्त चंबा डीसी राणा की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित किया गया। जिसमें सहायक आयुक्त सुनील कुमार व प्रैस क्लब चंबा संरक्षक बीके पराशर व क्लब प्रधान दीपक शर्मा, महासचिव हेम सिंह ठाकुर सहित लोक संपर्क विभाग चंबा पदाधिकारियों ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने अपने अभिवादन में चंबा जिला के समस्त पत्रकारों द्वारा 24×7×12 सेवाएं दिन-रात प्रदान की जाती है। जोकि बेहद सराहनीय है। इसी श्रेणी में प्रशासनिक अधिकारी भी आते हैं और वह दिन-रात जनता की सेवा कार्यों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में अपने दायित्व को तमाम नियमों एवं समय प्रणाली अनुरूप निर्वाह करना किसी चुनौती से कम नहीं है मगर चुनौती को नित दिन पत्रकार निर्वाहन करते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कोविड कॉल हो, चाहे जिला के मुख्य इवेंट हो या फिर हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव मतदान हो। हर क्षेत्र में चंबा जिला के पत्रकारों ने उत्कृष्ट कार्य का परिचय दिया है। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन चंबा ने निर्णय लिया कि चंबा प्रैस से जुड़े व अन्य पात्र पत्रकारों के सम्मान के लिए एक समारोह का आयोजन किया जाएं। उसी कड़ी में पत्रकारों को सम्मानित करते हुए वह गर्व महसूस करते हैं। वहीं इससे पूर्व मंच का संचालन लोक संपर्क विभाग चंबा के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया। जबकि चंबा प्रैस क्लब मुख्य संरक्षक बीके पराशर ने अभिवादन व क्लब पूर्व प्रधान विनोद कुमार ने जिला प्रशासन चंबा का आयोजित सम्मान समारोह के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स व प्रिंट वीडियो से जुड़े पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here