कुल्लू : कुल्लू से केलांग जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

0
1194

कुल्लू (करतार कौशल/ब्यूरो चीफ),

कुल्लू से केलांग जा रही बस लाहौल स्पीति के गोंदला व दालंग के बीच केंची मोड़ में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज एचआरटीसी की एक बस कुल्लू से केलंग जा रही थी। केंची मोड़ पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई और किनारे मिट्टी के ढेर पर अटक गई। लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर चालक समय रहते बस को ब्रेक नहीं लगाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उस समय बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थी। बस अड्डा प्रभारी जयकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों सहित चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। माना जा रहा है कि बस में तकनीकी खामी आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई थी। आरएम केलांग ने बताया कि तकनीकी खराबी की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे का कारण बताया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here