कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),
जिला मुख्यालय कुल्लू से सटी लगवैली के बागन में नाबार्ड द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. विवेक पठानिया महाप्रबंधक नाबार्ड हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की व उनके साथ ऋषभ सिंह ठाकुर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड कुल्लू विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने किसान उत्पादक संगठनों द्वारा तैयार उत्पादों को देखा और उनकी सराहना भी की।ये संगठन कुल्वी डिलाइट्स के नाम से अपने उत्पाद बेच रहे है। इस कार्यशाल में अजयपाल किसान उत्पादक संगठन बागन व् नारायण किसान उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में एफ० पी० ओ० के कार्यो पर चर्चा की गयी। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा एफ० पी० ओ० का व्यवसाय भड़ाने हेतु मार्गदर्शन भी किया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश भारती व मोहित, सचिव संजय व सनी देयोल, कमिटी सदस्य प्रताप, वीरेंदर, कमलेश, नेहा, विशाल, शिव चंद उपस्थित रहे।