ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),
श्री रेणुका मंडल भाजपा के अध्यक्ष सुनील शर्मा तथा मीडिया प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता गिरी पार क्षेत्र के लोगों को एसटी का दर्जा दिए जाने पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इन नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि गिरी पार क्षेत्र के लोग कांग्रेस पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के झांसे में आने वाले नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि यदि कांग्रेस पार्टी के नेता गिरी पार क्षेत्र के लोगों का भला चाहते तो उन्हें भी सन 19 67 में ही जौनसार बाबर के साथ जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिल गया होता और आज गिरी पार क्षेत्र से भी बहुत सारे लोग अच्छे पदों पर होते इन नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लोग खाते भाजपा का है और गुणगान कांग्रेस पार्टी का करते हैं। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसका लाभ सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के लोग लेते हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी के लोग खाने में बहुत माहिर है। इन दोनों नेताओं ने कहा है कि एसटी का दर्जा मिलने से इसका फायदा हर घर को मिलेगा और हमारे बच्चे भी अच्छे-अच्छे पदों पर बैठेंगे। इसलिए हमें कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा लोगों को बरगलाने का काम करते हैं और लोगों को झूठे झांसे देते हैं। इन नेताओं ने कहा कि भाजपा नेता जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और भाजपा नेता कभी भी झूठ की राजनीति नहीं करते हैं। इन दोनों नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में यह भी कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लोग अनुसूचित जाति के लोगों को भी बरगला रहे हैं लेकिन उन्हें भी भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा है कि हम आपके हक सुरक्षित रखेंगे इन नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं इन नेताओं ने कहा कि गिरी पार क्षेत्र के लोग पढ़े लिखे हैं और अच्छी सोच रखते हैं। इसलिए कांग्रेसी नेताओं के मसूबे कभी भी पूरे नहीं होंगे भाजपा विकास के दम पर जिला सिरमौर की भी पांचो विधानसभा सीटे जीतेगी और प्रदेश में भी फिर से भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि प्रदेश के लोग इस बार सरकार नहीं रिवाज बदल रहे हैं।